
फतेहपुर : उपजिलाधिकारी बिंदकी विजय शंकर तिवारी ने आज अमावस ब्लॉक के ग्राम चांदपुर में चल रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य का औचक जायजा लिया ।
उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर मौजूद चिकित्सकों से विस्तृत जानकारी लेने के बाद ग्रामीणों से मिलकर उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया ।
उप जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि जो लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं । वह अपने पड़ोस के लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें । जिससे कोरोनावायरस संक्रामक बीमारी को फैलने से रोका जा सकेगा । तभी हम इस वैश्विक बीमारी से जीत सकेंगे ।
चांदपुर के नवनिर्वाचित प्रधान शिव शंकर तोमर ने महामारी के चलते गांव की गलियों की सफाई कराकर सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया । घरो व गलियों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया ।
इस मौके पर राजस्व निरीक्षक अजय मिश्रा, अनिल तिवारी ,चंद्रशेखर निषाद, राकेश अवस्थी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य सहित सभी चिकित्सा कर्मी एवं ग्रामीण मौजूद रहे ।