
कानपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के आदेश के बाद भी श्रम विभाग में प्रधान सहायक से प्रशासनिक अधिकारी एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पद रिक्त होने के बाद भी पदोन्नति नही की जा रही है । जिससे श्रमायुक्त संगठन के कर्मचारी अक्रोषित है ।
श्रम विभाग कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष प्रभात मिश्रा ने बताया कि अपर मुख्य सचिव सुरेश चंद्रा ने नई नियमावली बनने तक पदोन्नति पर रोक लगा दी है । जबकि श्रम विभाग की नियमावली में चतुर्थ श्रेणी से अपर श्रमायुक्त के पद तक आवर्त है किंतु श्रम प्रवर्तन अधिकारी से सहायक श्रमायुक्त एवं सहायक श्रमायुक्त से उप श्रमायुक्त के पद पर पदोन्नति की जा रही हैं । जिसके कारण कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है । जिसके लिए संघ आंदोलन अथवा माननीय न्यायालय के में जाने की बात कह रहा है ।
यूपी लेबर डिपार्टमेंट मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के महामंत्री नरेंद्र सिंह ने बताया कि कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच सौतेला व्यवहार किया जा रहा है । जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा । अपर मुख्य सचिव श्रम तत्काल पदोन्नति किए जाने का आदेश निर्गत करे अन्यथा की स्थिति में श्रमायुक्त संगठन के कर्मचारी आंदोलन या न्यायालय मे जाने के लिए बाध्य होंगे ।