
फतेहपुर । थाना हुसैनगंज ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार न्ययालय में पेश किया ।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वरिष्ठ उप निरीक्षक गोविन्द सिंह चौहान ने पुलिस हमराह बल के साथ वान्छित अभियुक्त देवेन्द्र सिंह पुत्र स्व० लल्ला सिंह निवासी जमरांवा थाना हुसैनगंज जिला फतेहपुर हालपता सखियांव थाना थरियांव जनपद फतेहपुर उम्र करीब 43 वर्ष को सम्बन्धित मु0अ0सं0 295/22 धारा 419/420/467/468/469 भादवि वांछित को गिरफ्तार कर चालान स्थानीय थाना में कार्यवाही बाद न्यायालय सदर फतेहपुर में पेश करने हेतु रवाना किया ।