
बिन्दकी/फतेहपुर । पैसे के लेनदेन के विवाद में पिता व उसके दो पुत्रों के साथ गांव के कुछ लोगों ने मारपीट कर दी । घायल तीनो लोग पुलिस के पास पहुंचे पुलिस ने तीनों का मेडिकल करा कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के सैमसी गांव में पैसे के लेनदेन के विवाद में रामचंद्र उम्र 50 वर्ष उसके पुत्र विष्णु उम्र 19 वर्ष तथा दूसरे पुत्र दुर्गेश उम्र 17 वर्ष के साथ गांव के ही रामू व नीतू ने अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया घायल और उसके दोनों पुत्र पुलिस के पास पहुंचे । वहीं पुलिस ने इस मामले में घायलों का मेडिकल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया और मेडिकल कराकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।