
बिन्दकी/फतेहपुर । तेज रफ्तार लोडर की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र घायल हो गए दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा । दोनों घायलों को एंबुलेंस 108 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने दोनों की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया ।
जानकारी के अनुसार जाफरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गहरू खेड़ा गांव के समीप मंदिर के निकट रविवार को तेज रफ्तार लोडर गाड़ी की टक्कर से बाइक में सवार भगवानदीन उम्र 60 वर्ष तथा उनका 16 वर्षीय पुत्र सुजीत निवासी डांडा अमौली थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर घायल हो गए । दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा । घायल पिता-पुत्र को एंबुलेंस 108 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया ।
चिकित्सकों की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया । परिजनों के अनुसार पिता-पुत्र अपने गांव से बाइक द्वारा बिंदकी कस्बे आ रहे थे तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई । जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ।