
बिन्दकी/फतेहपुर । खंभे में चढ़कर विद्युत ठीक करते समय संविदा कर्मी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल युवक को मौजूद लोगों ने आनन फानन करके इलाज के लिए बिंदकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया ।
जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के तेंदुली गांव में खंभे में चढ़कर विद्युत ठीक करते समय संविदा कर्मी को अचानक गस आ गया । जिससे संविदा कर्मी पुनीत उत्तम उम्र 35 वर्ष पुत्र इंद्रेश उत्तम निवासी शाहजहांपुर थाना बकेवर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया । यह जानकारी जब मौजूद लोगों को हुई तो आनन फानन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया ।