
फतेहपुर । खागा तहसील क्षेत्र के ग्राम दयालपुर में भीम आर्मी के मीडिया प्रभारी संजय रावण के अध्यक्षता में फातिमा शेख की 192वीं जयंती बडे धूम धाम से मनाया गई । इस मौके पर फातिमा शेख की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला गया ।
खागा तहसील के विकास खण्ड ऐरायां की ग्राम सभा दयालपुर में फ़ातिमा शेख़ व सावित्रीबाई फुले की 192 वीं जयंती को मनाते हुए भीम आर्मी मीडिया प्रभारी संजय रावण ने कहा कि फातिमा शेख भारत की पहली मुस्लिम शिक्षिका थी । फातिया शेख सावित्रीबाई फुले की अनन्य सहयोगी थी । जब ज्योतिबा सावित्री बाई फुले ने लड़कियों के लिए स्कूल खोलने का बीड़ा जब उठाया तब फ़ातिमा शेख़ ने भी इस मुहिम में उनका साथ दिया था ।
उन्होंने बताया कि उस ज़माने में अध्यापक बड़ी मुश्किल में मिलते थे । फ़ातिमा शेख़ ने सावित्रीबाई के स्कूल में पढ़ाने की ज़िम्मेदारी भी संभाली थी । इसके लिए उन्हें समाज के विरोध का भी सामना करना पड़ा था । उन्होंने बताया कि फुले के पिता जब शुद्रो और महिलाओं के उत्थान के लिए काम कर रहे थे । उसकी वजह से उनके परिवार को घर से निकाल दिया था । तब फ़ातिमा शेख़ के बड़े भाई उस्मान शेख़ ने ही उन्हें अपने घर में जगह दी । फ़ातिमा शेख़ और उस्मान शेख़ ने ज्योतिबाई फुले और सावित्रीबाई को उस मुश्किल समय में बेहद अहम सहयोग दिया था । आधुनिक भारत की प्रथम मुस्लिम महिला शिक्षिका फातिमा शेख की जयंती पर में उन्हे शत् शत् नमन ।
इस मौके पर डाक्टर संजय वर्मा,राजकुमार खागा नगर अध्यक्ष अनिल गौतम आदि दर्जनो लोग मौजूद रहे ।