
फतेहपुर । नगर निकायों में उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में त्रिस्तरीय समितियों का गठन किया गया है ।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी फतेहपुर श्रीमती श्रुति के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री धीरेन्द्र प्रताप ने बताया कि शासन द्वारा निर्गत शासनादेश संख्या- 4078/9-1-2022-119 रिट/2011 दिनांक 04 जनवरी 2023 में स्थानीय नगर निकायों के कार्यकाल पूर्ण होने के उपरांत निकायों के कार्यों के प्रबन्धन हेतु उच्च न्यायालय के आदेश 27 दिसम्बर 2022 में दी गयी व्यवस्था का अक्षरशः अनुपालन करने और शासन के सन्दर्भित पत्र दिनांक 12 दिसम्बर 2022 को निरस्त मानते हुए नगर निकायों के कार्यकाल की समाप्ति के उपरान्त उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशानुसार त्रि सदस्यी समिति का गठन करते हुए निकाय के दैनिक कार्यों का सम्पादन करने तथा उक्त गठित समिति केवल दैनिक कार्यों को सम्पादित करेगी और कोई नीतिगत निर्णय नहीं लेगी इसके संबंध में निर्देश निर्गत किये गये है ।
उच्च न्यायालय के आदेश 27 दिसम्बर 2022 के आलोक में शासन के निर्देशों के अनुपालन में आदेश संख्या- 249/21 – स्था0नि0 (2022-23) 22 दिसम्बर 2022 को निरस्त करते हुए जनपद फतेहपुर की नगर निकायों के कार्यकाल पूर्ण होने के उपरांत निकायों के दैनिक कार्यों को सम्पादित करने हेतु त्रिसदस्यी समिति का गठन किया गया है ।
जिसमे जिलाधिकारी (अध्यक्ष),अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सदस्य,सम्बन्धित अधिशाषी अधिकारी (सदस्य) होंगे ।
उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगें ।