
फतेहपुर । उप जिला निर्वाचन अधिकारी,फतेहपुर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य के द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है । जिसके परिपेक्ष्य में उक्त निर्वाचन का मतदान 30 जनवरी 2023 को जनपद फतेहपुर में अवस्थित समस्त 14 मतदेय स्थलों पर होगा । मतदान का समय प्रातः 08:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक रहेगा ।
उक्त निर्वाचन में शिक्षक मतदाताओं की सुविधा हेतु निर्वाचन कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है । जो 24X7 घण्टे की अवधि में निर्वाचन समाप्ति तक कार्य करता रहेगा ।
उक्त कन्ट्रोल रूम का नं0-05180-298632 हैं । जिसके प्रभारी अधिकारी श्री सुभाष चन्द्र मिश्र,सहायक आयुक्त स्टाम्प फतेहपुर मो0- 9415876178 एवं श्री नीरज कुमार,जिला प्रोबेशन अधिकारी फतेहपुर मो0- 9450626804 हैं ।