
बिन्दकी/फतेहपुर । नशे की हालत में रोडवेज बस चलाते समय अनियंत्रित बस ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई जिसके चलते ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया । ट्रैक्टर का चालक घायल हो गया दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा । मौके पर भारी भीड़ लग गई । लोगों ने नशे में धुत रोडवेज के चालक की जमकर पिटाई की और सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया ।
जानकारी के अनुसार बिन्दकी नगर के ललौली रोड बराती नगर मोहल्ले में पेट्रोल पंप के सामने नशे की हालत में चालक द्वारा फतेहपुर डिपो की रोडवेज बस चलाते समय बस अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली में जा टकराई । जिसके चलते हड़कंप मच गया ।
दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक धर्मेंद्र कुमार अवस्थी उम्र 35 वर्ष पुत्र रविशंकर अवस्थी निवासी ग्राम दरियापुर थाना ललौली जनपद फतेहपुर घायल हो गया । मौके पर भारी भीड़ लगी रही । गुस्साए लोगों ने नशे में धुत रोडवेज चालक हरिश्चंद्र उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम मुरादपुर कोतवाली बिंदकी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी ।
वहीं सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने रोडवेज चालक हरिश्चंद्र को भीड़ से अपने कब्जे में लिया और लेकर कोतवाली पहुंचे ।
बताते चलें कि ट्रैक्टर की ट्राली में दहेज का सामान लगा हुआ था और बिंदकी कस्बे से ललौली थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव जा रहा था । रोडवेज बस जोनिहा से बिंदकी आ रही थी । रोडवेज बस में चालक हरिश्चंद्र तथा परिचालक चंद्रशेखर निवासी मोहल्ला पुरानी बिंदकी कस्बा बिंदकी थे । यदि सवारी होती तो दुर्घटना बड़ी हो सकती थी ।