
फतेहपुर । जनपद् के कस्बा जहानाबाद में मकर संक्रांति पर्व में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी निकलने वाले जुलूस तथा धर्म सभा के दौरान पुलिस चप्पे चप्पे पर नजर रखेगी ।मकर संक्रांति जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहेगा ।
विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए जी जान से जुटे हैं ।
विगत कई दशक से मकर संक्रांति पर्व पर 14 जनवरी को सनातन धर्म के अनुयाई केसरिया ध्वज पताका लेकर कस्बे के प्रमुख मार्गों से बड़ी संख्या में एकत्रित होकर जुलूस निकालते हैं । जिसकी तैयारियों को भारतीय जनता पार्टी द्वारा बैठक कर कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
वहीं प्रशासन भी मकर संक्रांति के निकलने वाले जुलूस को सकुशल संपन्न कराने हेतु अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं ।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक लगभग चार थाना प्रभारी निरीक्षक सहित 2 दर्जन से अधिक उपनिरीक्षक पीएसी बल तथा भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती होगी । वर्ष 2016 में हुए दंगे को लेकर प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के मद्देनजर भारी संख्या में चप्पे-चप्पे में पुलिस तथा खुफिया विभाग की टीम तैनात की जा रही है ।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मकर संक्रांति को निकलने वाले जुलूस को सकुशल संपन्न कराने हेतु जुलूस के आयोजकों संग बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं । साथ ही सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त मात्रा में फोर्स की तैनाती की गई हैं । प्रयास यह है कि सुरक्षा व्यवस्था में कहीं से भी कोई चूक नहीं हो । अव्यवस्था करने वालों पर कानूनी कार्रवाई के पुलिस ने स्पष्ट संकेत दिऐ है ।
कार्यक्रम मकर संक्रान्ति कल 14 जनवरी को सम्पन्न होगा ।