
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर कस्बे में विगत रात चोरों ने एक दुकान का दरवाजा तोड़ कर हजारों का माल पार कर दिया । थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है । अभी पिछले सप्ताह एक बिल्डिंग की दुकान से हज़ारों का लोहा चोरी हुआ था ।
बकेवर थाना में शिकायती पत्र देते हुए वेद प्रकाश सविता पुत्र सलहू निवासी ग्राम बरिगवा ने बताया कि कस्बे में उनका सैलून है और सैलून के बगल में एक जनरल स्टोर की दुकान है । विगत रात अज्ञात चोरों ने दुकान में लगा लकडी का दरवाजा तोड़कर दोनों दुकानों से लगभग 35 हज़ार का समान ले गए ।
थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है । अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है ।