
बिन्दकी/फतेहपुर । घूर गड्ढे का सीमांकन करने पहुंची राजस्व विभाग की टीम के साथ कुछ ग्रामीणों ने अभद्रता की और सरकारी काम में बाधा डाला । इस मामले में लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने 9 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । जिसमें पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के रारी खुर्द गांव में राजस्व विभाग की टीम घूर गड्ढे का सीमांकन करने पहुंची थी ।
टीम में हल्का लेखपाल रामनरेश सिंह,राजस्व निरीक्षक विद्या भूषण सिंह,लेखपाल दीपक तिवारी,लेखपाल उमेश सिंह लोग मौजूद थे । सीमांकन के समय गांव के कुछ लोगों ने राजस्व टीम के साथ अभद्रता की और सरकारी कार्य में बाधा डाला । इस मामले में हल्का लेखपाल रामनरेश सिंह की तहरीर पर पुलिस ने गांव के रंजीत जयपाल श्यामू करतार भगवती शशि कांत राहुल व राजेंद्र तथा रमन सहित कुल 9 लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने तथा राजस्व टीम के साथ अभद्रता करने का मुकदमा दर्ज किया है ।
इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों श्यामू तथा करतार को गिरफ्तार कर लिया है । बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है ।