
फतेहपुर । नारी स्मिता फाउंडेशन द्वारा संचालित रोटी घर के माध्यम से आज आधारपुर में जरूरतमंद,विधवा,निराश्रित महिलाओं को कंबल बांटे ।
संचालिका स्मिता सिंह ने बताया कि विगत 3 वर्षों से उक्त गांव की आधा सैकड़ा महिलाओं को गोद लिया हुआ है । जिन्हे प्रति माह स्माइल किट भी वितरित की जाती है ।
बताए की आधा सैकड़ा से अधिक परिवारों को चिन्हित कर कंबल वितरित किए गए । आपको बताते चलें कि रोटी घर के माध्यम से इस कड़ाके की ठंड में अनवरत रूप से कम्बलों का वितरण जारी है । स्मिता सिंह की माने तो आगे भी उक्त कार्यक्रम को जारी रखा जाएगा ।
उन्होंने से समाज से अपील करते हुए कहा की किसी भी गरीब का स्वास्थ्य न बिगड़े और न ही मृत्यु ठंड से न हो पाए ये हमारी नैतिक जिम्मेदारी है । हमारे आस पास कोई भी जरूरतमंद हो तो उसे कपड़े,कंबल इत्यादि की व्यवस्था जरूर कराएं ।
इस अवसर पर नीरजा चौहान,विवेक मिश्रा,श्रेय शुक्ला आदि मौजूद रहें ।
लाभार्थियों में बसंती,ननकी,राजकली,जालपति,शोभा,सूरजकली ,राजपति,श्याम सुंदरी,रन्नो,माधुरी,कमला,संगीता,सुखदेईया, बुधिया,फुलवाना,गुलाब कली,श्यामा देवी,कुसुमकली,शिवकली, रामकली,गुजरिया,रामसखी,भानमती,अनसूया,अनुपा,मिथिलेश, रामदुलारी,शुकराना,सविता,विष्णु कांति,तुलसी आदि रही ।