
बिन्दकी/फतेहपुर । एक वर्ष पहले अकेली महिला के घर में घुसकर रेप की घटना करने के बाद फोटो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया ।
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सटीक सूचना पर बिन्दकी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने पुलिस बल के साथ रविवार की सुबह करीब 8:00 बजे थाना कल्याणपुर क्षेत्र के कोरसम गांव पहुंच कर सर्वेश कुमार उम्र 24 वर्ष पुत्र कुंदन निवासी ग्राम कोरसम थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस के अनुसार सर्वेश ने एक वर्ष पहले कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के एक गांव में महिला के घर में घुस गया और महिला के साथ रेप की घटना करने के बाद फोटो बनाया और उसको वायरल कर दिया ।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि महिला का पति बाहर रहता था । पुलिस ने आरोपी सर्वेश के खिलाफ रविवार की सुबह कानूनी कार्रवाई की और न्यायालय भेज दिया ।