
जहानाबाद/फतेहपुर । जहानाबाद कस्बे में मकर संक्रांति पर्व पर समाजसेवियों द्वारा खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया । मकर संक्रांति पर्व पर मंदिरों से दर्शन कर लौट रहे बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया ।
आज रविवार को कस्बे के मोहल्ला पोजेपुर स्थित एक निजी अस्पताल में समाजसेवी डॉ० समीर पाल,डॉ० अंकित उमराव, डॉ० अंकित यादव,सत्यम सिंह,अंकित कुमार,धर्मेन्द्र,ललित पाल,हर्ष गुप्ता,अनिल ठेकेदार के सौजन्य से बाला जी हास्पिटल परिसर के बाहर मकर संक्रांति पर्व पर खिचड़ी का वितरण किया गया ।
कस्बे के विभिन्न मंदिरों मां अम्बिका देवी मंदिर, मां पाताली देवी मंदिर,मां आशा माई देवी मंदिर,मां फूलमाती देवी,मां कालिका देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे भक्तों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया ।