
फतेहपुर । मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में भारतीय मानक ब्यूरों की संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ ।
इस कार्यशाला का सफल आयोजन भारतीय मानक ब्यूरो लखनऊ शाखा के संयुक्त निदेशक मो0 रिजवान व उपनिदेशक राजीव रंजन ने किया ।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ‘आजादी के अमृत महोत्सव में बुनियादी आवश्यकता से गुणवत्ता पूर्ण समाज तथा मात्रा के साथ गुणवत्ता भी’ की स्थापना महत्वपूर्ण है ।
इस क्रम में भारतीय मानक ब्यूरो की अग्रणी भूमिका है तथा भारतीय मानक ब्यूरो इस प्रयास को सफल बनाने के लिये उद्योग,प्रशासन एवं उपभोक्ताओं के मध्य समन्वय बना रहा है । सरकारी खरीद में अधिकारी ISI उत्पादों को प्राथमिकता दें । ISI उत्पाद न होने की दशा में ISI मानको के अनुसार ही खरीददारी की जाये ।
उपनिदेशक राजीव रंजन ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा मानकीकरण,उत्पाद प्रमाणन,हाल मार्किंग एवं उपभोक्ता सशक्तीकरण की दिशा में मानक मंथन,हाल मार्किंग के लिये HUID,शिक्षा संस्थानों में मानक क्लबों की स्थापना जैसे कई कदम उठाये गये है ।
उन्होने पावर प्वाइण्ट प्रेजेंटेंशन के माध्यम से अधिकारियों को भारतीय मानक ब्यूरो गुणवत्ता नियन्त्रण सुनिश्चित करानी की बारीकियां समझायी । लखनऊ से भारतीय मानक ब्यूरो से आये अधिकारियों ने भारतीय मानक ब्यूरो वेबसाइट से “नो योर स्टैण्डर्ड” के जरिये अधिकारियों को विभिन्न उत्पादो के लिये स्टैण्डर्ड खोजने,डाउनलोड करने के विषय में सभी जरूरी जानकारी दी ।
इस संवेदीकरण कार्यशाला में सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।