
फतेहपुर । उप कृषि निदेशक फतेहपुर ने बताया कि स्व० चौधरी चरण सिंह (भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी) के जन्मदिवस 23 दिसम्बर को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
इस अवसर पर फसल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक कृषकों में अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषको को पुरस्कृत किये जाने का प्राविधान है ।
रवी में गेहूँ के साथ-साथ दलहन एवं तिलहन में से एक फसल पर क्रॉप कटिंग प्रतियोगिता हेतु इच्छुक कृषकों का पंजीकरण किया जाना है । आपसे अपेक्षा की जाती है कि रबी की फसल प्रतियोगिता हेतु इच्छुक कृषकों के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन फार्म प्राप्त करते हुए 31 जनवरी 2023 तक अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में अनिवार्य रूप से प्राप्त कराना सुनिश्चित करें । निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन फार्म स्वीकार करना संभव न होगा । यह ध्यान रखा जाए कि पूर्व में पुरस्कार प्राप्त कृषकों के आवेदन फार्म स्वीकार न किये जाएँ । प्रत्येक वर्ष नये किसानों को ही सम्मानित किये जाने का प्राविधान है । कृपया अपने अधीनस्थ क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराये ताकि अधिक से अधिक कृषक फसल प्रतियोगिता में भाग ले सके ।