
कानपुर । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर स्नातक/शिक्षक विधान परिषद् सदस्य निर्वाचन में लगे कार्मिकों को नगद भत्ता मतदान स्थल पर दिए जाने की मांग की है ।
श्री अवस्थी ने बताया कि विधान परिषद् सदस्य निर्वाचन में लगे कार्मिकों को इस भीषण ठण्ड में उनके ठहरने,मतदेय स्थल तक बस से भेजने व अस्वस्थ कार्मिकों को चुनाव ड्यूटी से अवमुक्त कराने की भी माँग की है ।
परिषद ने कार्मिकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु अपने पत्र में मुख्य विकास अधिकारी को भी संदर्भित किया है । माँगपत्र देने में प्रमुख रूप से इं.ए एन द्विवेदी,इं. कोमल सिंह,रण धीर सिंह यादव ,धर्मेन्द्र अवस्थी, साहब सरताज,मंजू रानी कुशवाहा आदि शामिल रहे ।