
फतेहपुर । वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री विमलेश यादव ने बताया कि कोषागार फतेहपुर से पेंशन प्राप्त कर रहे वे पेंशनर जो आयकर की परिधि में आ रहे है । वे अपना आयकर विवरणी कोषागार फतेहपुर में विलम्बतम 15 फरवरी 2023 तक जमा कर दे । अन्यथा उनकी पेंशन से नियमानुसार आयकर की कटौती कर ली जोयगी ।
पेंशनर आयकर विवरणी में पैन नं०, पी०पी०ओ० नं. बैंक खाता सं0 एवं मोबाइल नम्बर का अंकन अवश्य करें ।
पेंशनर अपनी पेंशन का वार्षिक विवरण कोषागार से किसी भी कार्यदिवस में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक प्राप्त कर सकते है । अथवा वार्षिक विवरण स्वयं आनलाइन http://koshvani.up.nic.in/ से भी प्राप्त किया जा सकता है ।