
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के गांव शाहजहांपुर (मझिलेगाव) में छत पर लिंटर डालने समय दबंगों ने लोगों ने महिला को बुरी तरह मार पीट कर घायल कर दिया ।
बकेवर थाना में दिए गए शिकायती पत्र में निर्मला देवी पत्नी दुलारे कश्यप ने बताया कि आज शनिवार की दोपहर में परिजनों के साथ अपनी छत पर लिंटर डलवा रही थी । तभी उनके पड़ोसी रवि पुत्र इन्द्रेश,इन्द्रेश पुत्र बैजनाथ व रामप्यारी पत्नी इन्द्रेश आ धमके और लिंटर डालने से मना करने लगे । बात ना मानने पर उन्होंने प्रार्थनी निर्मला से गाली-गलौज व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी और काफी समान का भी नुकसान कर दिया । मारपीट से महिला निर्मला को गंभीर चोटें आई है । मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है ।
कार्यवाहक थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रकाश दोहरे ने बताया कि मारपीट के वायरल वीडियो के अनुसार निर्मला का मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है । महिला का मेडिकल कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवमई भेजा गया है ।