
फतेहपुर । जिला समाज कल्याण अधिकारी फतेहपुर ने बताया कि शासन द्वारा निर्गत संशोधित समय सारणी के अनुसार दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत संस्थाओं द्वारा जिन छात्रों का डाटा अग्रसारित किया गया है । जिनके छात्रवृत्ति फार्म में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि हो उनको छात्र/छात्राएँ स्वयं लागिन करके 19 जनवरी 2023 से 27 जनवरी 2023 के मध्य संशोधित कर सकते है तथा संशोधनोपरान्त संस्था स्तर से छात्रों का डाटा 20 जनवरी 2023 से 02 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन अग्रसारित किया जायेगा ।
अत: जनपद के समस्त महाविद्यालयों,आईटीआई,पॉलिटेकनिक एवं फार्मेसी कालेज/इन्टर कालेज को सूचित किया जाता है कि अपने स्तर से छात्र/छात्राओं में प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करें ।