
बिन्दकी-फतेहपुर : छत से गिरकर युवती गंभीर रूप से घायल हो गई । जिसके चलते हड़कंप मचा रहा ।आनन-फानन में युवती को लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया । युवती की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बोधी का डेरा गांव में उर्मिला देवी उम्र 18 वर्ष उत्तरी प्यारेलाल अपने घर के छत से अनियंत्रित होकर नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई । दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा । गंभीर घायल युवती को परिजनों ने आनन-फानन में निजी वाहन से लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया । चिकित्सक ने युवती की हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
इस मामले में युवती के परिजनों ने बताया कि युवती अपने घर के छत में थी । तभी अचानक अनियंत्रित होकर छत से नीचे गिर गई । जिसके चलते पैरों में गंभीर चोट लगी उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया । जहां से चिकित्सक ने जिला अस्पताल भेज दिया है ।