
कानपुर : संरक्षण परिवार निरंतर समाज सेवा में प्रयासरत रहता है । इसी कड़ी में पुनः आगे आकर एक कन्या के विवाह में यथासंभव योगदान दिया । कलाकार परिवार की कन्या के मां-बाप दोनों ही ईश्वर के पास है ।
संस्था प्रमुख अनु गोयल व अन्य सदस्यों श्रीमती अरुणा गर्ग स्मृति धनधानिया ईशा अग्निहोत्री निशी चतुर्वेदी शिल्पी मेहरोत्रा पूजा जायसवाल शालिनी अवस्थी रागिनी मेहरोत्रा आदि ने इस कार्यक्रम में अपना योगदान प्रदान किया । संस्था प्रमुख अनु गोयल ने भविष्य में इसी तरह सामाजिक कार्य में योगदान करने की घोषणा की ।