
बकेवर-फतेहपुर : थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम देवमई में मारपीट के दौरान गत दिवस घायल हुए युवक की उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई । युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा रहा ।
मिली जानकारी के अनुसार बकेवर क्षेत्र के ग्राम देवमई में बीते दिन शनिवार को मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी । मारपीट के दौरान छोटू उर्फ छोटेलाल 18 वर्ष पुत्र पुत्तन गोस्वामी को गंभीर चोट आयी थी । जिसे परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था । जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी । आज सुबह जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवमई ले गए । जहां उपचार के दौरान छोटू पुत्र पुत्तन की दर्दनाक मौत हो गई । परिजनों ने देवमई गांव निवासी लखन ,दिलीप ,अजय व शिवम के विरुद्ध तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया है ।
पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है । शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । थाना प्रभारी निरीक्षक जयचंद भारती ने बताया अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है । अभियुक्तो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।