
बकेवर-फतेहपुर : बीते दिन बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम देवमई में आपसी मारपीट के दौरान घायल युवक की मौत हो जाने के बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है ।
थाना प्रभारी निरीक्षक बकेवर जयचंद भारती ने बताया कि बीते दिन गांव के छोटू उर्फ छोटेलाल 18 वर्ष के बीच उनके पड़ोसियों के साथ झगड़ा हो गया था । जिसमें छोटू को गंभीर चोटें आई थी । जिसका एक प्राइवेट क्लीनिक पर इलाज चल रहा था और जब उसकी हालत खराब हुई तो उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवमई में ले गए ।
जहां उसकी मौत हो गई । मौत होने के बाद उसके परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक देवमई के ही निवासी लखन, दिलीप,अजय व शिवम के खिलाफ धारा 323,504,506, 304 के तहत अभियोग पंजीकृत करके जेल भेजा गया है ।