
फतेहपुर : जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में जनसुविधा केन्द्रों के माध्यम से दिव्यांग व्यक्तियों,श्रमिकों व ग्रामीण व्यक्तियों के कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु ऑनलाइन पंजीकरण कराये जाने हेतु जनपद के समस्त सी0एस0सी0 3.0 योजनान्तर्गत संचालित समस्त जन सेवा केन्द्र को खोलने की अनुमति इस शर्त के साथ प्रदान की जाती है कि वह प्रातः 10:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक मास्क एवं सोसल डिस्टेंसिनग के साथ कोविड-19 के प्रोटोकाल के नियमों का पालन करते हुए दिव्यांग व्यक्तियों,श्रमिको व ग्रामीण व्यक्तियों का वैक्सीनेशन हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन निःशुल्क कराना सुनिश्चित करेंगे ।