
कानपुर । विकास खण्ड सरसौल के महुआगांव स्थित मां फूलमती एजुकेशन सेंटर और विपौसी के उच्च प्राथमिक विद्यालय में नेहरू युवा केन्द्र कानपुर नगर (युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वावधान में नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई । उनके बलिदान को याद कर देश की स्वतंत्रता के लिए दिए गए योगदान की सराहना की ।
सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई । उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही प्रधानाचार्य ने उनके विषय में छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी । वक्ताओं ने कहा कि देश सेवा में जो कार्य उन्होंने किया उसके लिए देश उनका ऋणी है ।
वही सुंहैला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने भी स्कूली बच्चों को बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को हुआ था । यह दिन नेताजी की अदम्य भावना और राष्ट्र के लिए निस्वार्थ सेवा को सम्मानित करने और याद करने के लिए मनाया जाता है ।
संजय सिंह प्रधानाचार्य सहित अन्य लोगों ने एकत्र होकर नेता जी के चित्र पर फूल मालाएं चढ़ाकर उन्हें नमन किया । इस अवसर पर कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने नेताजी के चित्र पर नमन कर देशभक्ति गीत सुनाएं ।
इस कार्यक्रम में सुनहला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार,प्रधानाचार्य वेद नरायण त्रिपाठी,प्रधानाचार्य संजय सिंह,रामशंकर तिवारी, सहायक अध्यापिका शिखा मिश्रा,मधु सागर,रेनू कुमारी,निधि तिवारी,टीडी पाल,चन्द्रभान सिंह,मनीष रावत,सचिन कुमार, पिंकी राजपूत, दिव्या सिंह,दिव्या सविता,शिखा सविता आदि लोग रहे उपस्थित रहे ।