
– विकास खंड मुख्यालय देवमई कस्बे में चिराग तले अंधेरा, नहीं है सफाई कर्मी ।
बकेवर/फतेहपुर । गणतंत्र दिवस आया तो देवमई गांव के दिन बहुरे और सफ़ाई कर्मियों की टीम लगाकर साफ सफाई कराई जा रही है । स्वच्छता अभियान की सुधि आई तो गांव को स्वच्छ बनाने का काम किया जा रहा है । सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये ग्राम प्रधान दिनेश पासवान भी फावडा लेकर टीम के साथ सफाई कार्य मे डटे रहे ।
ग्राम प्रधान दिनेश पासवान ने बताया देवमई ग्राम पंचायत के अंतर्गत कोई भी सफाई कर्मी की नियुक्ति नही है । नालियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है । कुछ समय पूर्व ग्राम सभा के अंतर्गत आने वाले कंधरपुर,लच्छीखेड़ा,तिवारीपुर गांवो में भी सफाई अभियान हुआ था ।
इसी क्रम में आज देवमई गांव में बकेवर न्याय पंचायत के सफाई कर्मियों की 11 सदस्यीय टीम लगाकर सफाई कराई जा रही है । सफाई कर्मियों की टीम में राकेश,रमेश,सुरेश, रामनारायण,उपेंद्र, नरेंद्र,शिवसहाय,रमेशचंद्र शिवपाल, अजय व रमेश कुमार मौजूद रहे ।
इस विषय पर जब एडीओ पंचायत ज्ञान सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विगत दो माह से देवमई गांव में सफाई कर्मी की तैनाती नहीं है । नए सफाई कर्मी की नियुक्ति हो चुकी है परंतु उसने अभी ज्वाइन नहीं किया हुआ है । टीम गठित कर सफाई कार्य कराया जा रहा है ।