
फतेहपुर । उत्तर प्रदेश दिवस_2023 के अवसर पर जनपद फतेहपुर के सरदार वल्लभ भाई पटेल (प्रेक्षागृह) में समारोह पूर्वक मनाया गया ।
“उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस” का जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उदघाटन किया ।
उत्तर प्रदेश दिवस_2023 “निवेश एवं रोजगार” की थीम पर मनाया गया । कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओ द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भाषण की प्रस्तुति दी गयी ।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समस्त जनपदवासियों को उत्तर प्रदेश दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश दिवस_2023 को हर्षोल्लास के साथ माना रहे है जैसे हम अपने जन्मदिन की पार्टी मानते है वैसे ही उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जा रहा है । उत्तर प्रदेश दिवस को उत्सव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है । सभी अधिकारीगण जनपद के विकास में अपनी महती भूमिका निभाए । गौसेवा करना हमारी संस्कृति में है ।इस अवसर पर गौपालकों का सम्मान किया जाना बहुत ही जरूरी है । क्योंकि निराश्रित गौवंशो की सेवा हर मौसम में गौपालक पूरे मनोभाव के साथ करते है ।
मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस को उत्तम प्रदेश नही सर्वोत्तम प्रदेश बनाना है । इसके लिए अधिकारीगण व जनपदवासियों को मिलकर काम करना होगा ।
इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारियो ने अपने-अपने विभाग की संचालित लाभार्थीपरक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को विस्तारपूर्वक बताया ।
जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों खाद्य एवं उद्यान प्रसंस्करण विभाग,कृषि द्वारा मिलेट्स प्राकृतिक खेती एवं एग्री स्टार्टअप, बाल विकास पुष्टाहार,पंचायती राज,श्रम विभाग,उ0प्र0 कौशल विकास मिशन,ग्रामोद्योग,स्वयं सहायता समूह द्वारा अंशिका ऑर्गेनिक,समाज कल्याण,शक्ति फार्मर प्रोड्यूसर लि0,साइबर जागरूकता,राष्ट्रीय बालिका दिवस (महिला कल्याण विभाग) आदि विभागों की लगायी गयी प्रदर्शनी का घूमकर अवलोकन किया और उनके उत्पाद के बारे में जानकारी की ।
साइबर जागरूकता के तहत छात्र/छात्राओ एवं नागरिको को पम्पलेट का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषि उद्यमी-श्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह को अनार की खेती,श्री आकर्ष प्रताप सिंह को कड़क नाथ देशी मुर्गी पालन में,श्री मंगल सिंह को मोती की खेती,श्री भोला सिंह को सुकर पालन एवं मशरूम उत्पादन,श्री सर्वेश चंद्र मिश्रा को अंजीर की खेती,श्री आशीष कुमार को मिलेट्स उत्पादन एवं प्रसंस्करण को अंगवस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
घरौनी वितरण-श्री चंचल,श्री राधेश्याम,श्रीमती शकुंतला,श्रीमती विजया देवी,श्री नत्थूलाल,श्री सत्यनारायण,श्री रामलाल,श्री छेदीलाल,श्री जगदेव,श्रीमती शांति को घरौनी का प्रमाण पत्र दिया गया ।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजस्व लेखपाल श्री छत्रपाल सिंह,श्री करण सिंह,श्री विवेक तिवारी,श्री सुमेर सिंह,श्री अमरजीत,श्री प्रकाशु,श्री शिवभवन मौर्या,श्री अजीत कुमार वर्मा,श्री कौशल कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
पशुपालन विभाग से गौपालकों में श्री अरुण कुमार,श्री कामता प्रसाद,श्री राममनोहर,श्री शिवप्रसाद को उत्कृष्ट कार्य करने पर अंगवस्त्र एवं प्रसंशा पत्र दिया गया ।
युवा उद्यमी- श्री अभिषेक सिंह पाथा राईस मिल बिन्दकी,श्री अवधेश कुमार जे0डी0एस0एल0 एडविल लि0 मलवां को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनांतर्गत (कोविड-19) में अच्छा कार्य करने वाले श्री अनुज तिवारी,श्री विशेष द्विवेदी,कु0 प्रकृति, कु अंचल देवी, कु0 अविका द्विवेदी,कु0 श्रष्टि गुप्ता, कु0 पल्लवी सिंह,कु0 वैष्णवी,श्री सागर को लैपटॉप दिए गए ।
जिलाधिकारी ने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले को प्रोत्साहित किया और कहा कि इसी तरह निरंतर कार्य करे जिससे कि जनपद व देश का विकास हो सके ।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अनुराग मिश्रा द्वारा किया गया ।
उतर प्रदेश स्थापना दिवस-2023 के अवसर पर प्रेक्षागृह में विभिन्न विभागों की लगायी गयी प्रदर्शनी का फीता काटकर, दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया गया। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का आयोजन तीन दिवसीय(24,25,26-2023) किया जाएगा।@CMOfficeUP @ChiefSecyUP @myogiadityanath @UPGovt @InfoDeptUP 1 pic.twitter.com/jjk7QeEebH
— DM FATEHPUR (@dmfatehpur) January 24, 2023
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) श्री विनय कुमार पाठक,उपजिलाधिकारी सदर श्री नन्दप्रकाश मौर्य,जिला विकास अधिकारी,पीडी डीआरडीए श्री एमपी चौबे, उप कृषि निदेशक श्री राममिलन सिंह परिहार,जिला सूचना अधिकारी श्री आर0एस0 वर्मा,जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री अवनीश यादव,जिला समाज कल्याण अधिकारी(विकास) सुश्री शालिनी ,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री प्रशांत साहू,विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राएं सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारीगण व नागरिक उपस्थित रहे ।
उत्तर प्रदेश दिवस-2023 की समस्त जनपदवासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी, आओ हम सब मिलकर बनाये उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश, निवेश एवं रोजगार की थीम को करे साकार। @CMOfficeUP @ChiefSecyUP @myogiadityanath @UPGovt @InfoDeptUP @CommissionerPrg pic.twitter.com/fPGWzwKbnh
— DM FATEHPUR (@dmfatehpur) January 24, 2023