
कानपुर । आज जनपद-कानपुर देहात के विकास खण्ड-सरवन खेड़ा के ग्राम-चिरौरा के ग्राम प्रधान एंव उसके पुत्र व्दारा क्षेत्र में तैनात सफाई कर्मी श्री धीरज कुमार सोनकर को अपमानित कर डाली गलौज कर मारने पीटने की घटना का विडियो बनाने पर सफाई कर्मी का मोबाइल छीनने आदि घटना को लेकर उ०प्र० चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रान्तीय संयुक्त मंत्री श्री रविन्द्र कुमार मधुर एवं जनपद के महामंत्री श्री अजय कुमार बाल्मीकि साथ में पीड़ित कर्मी ने आज कानपुर नगर में उ०प्र० सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य माननीय श्री किशनलाल सुर्दशन जी के निवास में जाकर सम्पूर्ण घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दो माह हो गये । किन्तु पुलिस ने अभी तक एफ आई आर दर्ज नहीं किया है और ग्राम प्रधान के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से प्रधान कोमनोबल और अधिक गम्भीर हो गया तथा पुनः किसी भी समय व्यापक अप्रिय घटना घट सकती है ।
सरकार के माननीय सदस्य ने तत्काल कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक को पञ भेजकर अविलम्ब मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किय़े जाने की मांग किया तथा आश्वस्त कि यदि तत्काल कार्यवाही नहीं किया गया तो उक्त प्रकरण को मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रस्तुत करुंगा ।