
फतेहपुर : जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की । उन्होंने कार्यालयाध्यक्षो को निर्देश दिए कि कोविड-19 की द्वितीय डोज के बचे हुए कर्मियों को लगवाया जाए । द्वितीय डोज के वैक्सीनेशन हेतु बचे हुए कार्मिको की संख्या विभागवार आज ही हर हाल में मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध करा दे और कल तक सूची दे ।
जिन कर्मियों को वैक्सीन की द्वितीय डोज लग चुकी है उनके प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश,अपर जिलाधि- कारी वित्त/राजस्व लालता प्रसाद शाक्य,अपर जिलाधिकारी न्यायिक विनीता सिंह ,पीडी डीआरडीए ए0के0 निगम, अपर पुलिस अधीक्षक,एईओ मीरा सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी,जिला पंचायत राज अधिकारी अजय आनन्द सरोज सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक उपस्थित रहे ।