
फतेहपुर : पुलिस द्वारा बिंदकी नगर के प्रमुख चौराहे में मास्क तथा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया । जिसके चलते हड़कंप मचा रहा कई लोगों पर जुर्माना किया गया । कई लोगों को हिदायत देकर छोड़ा गया । लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के लिए 2 गज दूरी मास्क जरूरी का पालन करने का निर्देश दिया गया ।
आज सोमवार को आंशिक कर्फ्यू के दौरान कोतवाली बिंदकी के सब इंस्पेक्टर रामनरेश सिंह के नेतृत्व में मास्क तथा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया । जिसके चलते हड़कंप मचा रहा पुलिस ने कई ऐसे लोगों को रोका जो चेहरे में मास्क नहीं लगाए हुए थे । यहां तक कि उनके पास जेब में मास्क भी नहीं था । जिसके चलते पुलिस ने ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जुर्माना किया तथा हिदायत दिया कि फिर से बिना मास्क के मिले तो जुर्माना दुगना किया जाएगा । पुलिस ने बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले कई लोगों को रोका और उन पर भी चालान किया गया ।
इस मामले में कोतवाली बिंदकी के सब इंस्पेक्टर रामनरेश सिंह ने बताया कि सोमवार को वाहन तथा मास्क के चेकिंग अभियान चलाया गया । जो लोग बिना मास्क के मिले उन पर जुर्माना कर कानूनी कार्रवाई की गई ।
इस मौके पर हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार के अलावा सिपाही सुबोध कुमार ,मिथिलेश कुमार, संदीप यादव, अरविंद कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।