
फतेहपुर । सर्व फ़ॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन व इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में जिला अस्पताल फतेहपुर में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अथिति न्यायिक उप जिलाधिकारी अजेन्द्र सिंह जी,उप जिलाधिकारी शुभेन्द्र गोपाल जी,नयाब तहसीलदार विकास पांडेय जी व यूथ आइकॉन डॉ. अनुराग श्रीवास्तव जी के द्वारा फीता काट कर किया गया ।
सभी रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनके द्वारा किये गए कार्य की सराहना की गई ।
इस अवसर पर 15 यूनिट रक्त रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव व क्षय रोग अधिकारी डॉ. निशांत शहाबुद्दीन, नायब तहसील विकास पांडेय, प्रशांत चतुर्वेदी,अरविंद नारायण,राज करन सिंह,अंकित पटेल,पुलकित साहू,करन चौधरी,राहुल कुमार, बृजेश कुमार,सूरज सिंह,अभिषेक द्विवेदी,इरफान कुरैशी,राहुल तिवारी,सैफ द्वारा रक्तदान जिला अस्पताल पर किया गया ।
इस अवसर पर रक्तकेन्द्र विभागाध्यक्ष वरध वर्धन विसेन,एस. आर. मनीषा राज,सर्व फ़ॉर ह्यूमैनिटी से गुरप्रीत कौर, कवल जीत सिंह ,गौरव, गुरमीत सिंह व जिला रक्तकेन्द्र से लैब टेकनीशियन स्वाती सिंह,बृजेश,राजू कैथवास,पूजा परामर्शदाता दीपाली वर्मा, अजय व नरेंद्र उपस्थित रहे ।