
बिन्दकी/फतेहपुर । मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 7 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया । पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है ।
जानकारी के अनुसार बिन्दकी नगर के कुंवरपुर रोड स्थित जनता मोड़ के समीप से मुखबिर की सटीक सूचना पर कस्बा इंचार्ज सुमित नारायण तिवारी तथा खजुहा चौकी इंचार्ज धीरेंद्र कुमार पांडे अपने हमराहियों के साथ छापेमारी की कार्रवाई की ।
सुबह समय मुखविर से सूचना मिली की एक युवक उमेश उर्फ नीलू शुक्ला उम्र 42 वर्ष पुत्र राम शंकर शुक्ला निवासी उमरगहना थाना मलवा संदिग्ध अवस्था में खड़ा है तभी पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया । जामा तलाशी लेने पर 7 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया ।