
जहानाबाद/फतेहपुर । जहानाबाद थाना परिसर में आज शनिवार को समाधान दिवस पर उप जिलाधिकारी अंजू वर्मा और क्षेत्राधिकारी परशुराम त्रिपाठी ने क्षेत्रीय लोगों की जन समस्याएं सुनते हुए संबंधित को विवाद निस्तारण हेतु शिकायत पत्र सौंपते हुए निर्देश दिए ।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज समाधान दिवस पर 7 शिकायतें राजस्व विभाग से रहीं । शिकायतों के क्षेत्रीय लेखपालों को सौंपते हैं । ससमय निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । वहीं पुलिस विभाग से आई एक शिकायत का मौके पर निस्तारण हुआ ।
इस मौके पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा,उपनिरीक्षक अंसार अहमद,उप निरीक्षक प्रशांत कटियार,उपनिरीक्षक राम गोपाल वर्मा,राजस्व विभाग से लेखपालों में बृजेंद्र प्रताप सिंह,सुमित कुमार,यादवेंद्र सिंह,सुनील कुमार द्वितीय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद थे ।