
कानपुर । कानपुर नगर के विकास खण्ड सरसौल में बनाए गए बूथ में सुबह आठ बजे से मतदान की शुरुआत हुई । यहां पर सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिसबल तैनात है । यहां पर सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान हुए । जिसमे एक विकास खण्ड के 4415 मतदाता अपने मतधिकार का प्रयोग किया ।
वही विकास खण्ड सरसौल क्षेत्र में लोकतंत्र का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है । यहां पर लोकतंत्र के पर्व में मतदाता अपनी सहभागिता दिखाया । सरसौल ब्लाक में स्नातक एमएलसी चार बूथ बनाए गए है । जिनमें लगभग 4065 मतदाता अपने मतधिकार का प्रयोग करेंगे । यहां पर शिक्षक एमएलसी का एक पोलिंग बूथ बनाया गया है जिसमे 365 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।
सरसौल ब्लाक के अंदर पोलिंग बूथों में मतदान करने पहुंचे मतदाताओं को बूथों के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है । वही पुलिस प्रत्येक मतदाता को बूथ में अंदर जाने से पहले चेकिंग कर रही है । जिसके बाद मतदाता को मतदान कक्ष के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है । मतदान कक्ष के अंदर जाने के बाद मतदाता को अपना आधार कार्ड व पैन कार्ड दिखाया जिसके बाद उन्हें मतदान करने को मिला । स्नातक एमएलसी में 38.76 व शिक्षक एमएलसी में 69.04 प्रतिशत मतदान हुए ।