
फतेहपुर । आगामी 11 फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आज जिला जज की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई ।
यह जानकारी देते हुए अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर ने बताया कि जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर श्री रणंजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज मीटिंग कक्ष में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 11 फरवरी 2023 के सफल आयोजन एवं अधिकाधिक वादो के निस्तारण के लिए बैठक आहूत की गयी ।
उक्त बैठक में श्री मो0 अहमद खाॅन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत,श्रीमती अपर्णा त्रिपाठी अपर जिला जज/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर,श्री धीरेन्द्र प्रताप ए.डी.एम.जे. फतेहपुर, श्री वीर सिंह सीओ सिटी फतेहपुर,श्री अनिल कुमार नायब तहसीलदार,सदर फतेहपुर,श्री इवेन्द्र कुमार तहसीलदार खागा, श्री सर्वेश सिंह गौर तहसीलदार बिन्दकी,श्री अशोक कुमार पाण्डेय,अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक आफ बडौदा,श्री गौरव त्रिपाठी सहायक प्रबन्धक लीड बैंक,श्री विजय कुमार जे0ई0 नगर पालिका परिषद,फतेहपुर श्री सुमित कुमार सहायक श्रमायुक्त,कु0 तान्या अग्रवाल जे0ए0ओ0,दूर संचार विभाग, श्री राज मंगल सिंह अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग,प्रथम, श्री राकेश कुमार वर्मा अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग द्वितीय,खागा,श्री मेघ सिंह अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग तृतीय,श्री अविनाश पाठक जिला समन्वयक,स्टेट बैंक आफ इंडिया,श्री प्रशान्त गौरव जिला समन्वयक,बैंक आफ बडौदा, श्री संकल्प सिंह ब्रांच मैनेजर,बैंक आफ इंडिया,श्री मनीष टंडन सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया,श्री जितेन्द्र यादव सहायक मैनेजर,यूनियन बैंक आफ इंडिया,श्री मो0 शावेज ब्रांच मैनेजर केनरा बैंक आफ इंडिया,श्री अनिल कुमार जिला समन्वयक इंडियन बैंक,श्री अनिल कुमार अवस्थी,ब्रांच मैनेजर बैंक आफ बडौदा,श्री निरुपमा प्रताप अधिशाषी अधिकारी,नगर पालिका बिन्दकी,श्रीमती मोहनी केसरवानी अधिशाषी अधिकारी हथगाम, फतेहपुर आदि उपस्थित रहे ।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री रणंजय कुमार वर्मा जनपद न्यायाधीश फतेहपुर द्वारा उपस्थित सभी प्रशासन स्तर के सम्बन्धित अधिकारियो को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में जलकर,गृहकर,श्रम विवाद,दूर संचार विवाद,बैंक विवाद,राजस्व विवाद,विद्युत विवाद आदि प्री ट्रायल केसो को अधिक से अधिक निस्तारित किये जाने के लिये लक्ष्य को बढाये जाने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही सभी से यह अपेक्षा की गयी कि सभी अधिकारीगण अपने स्तर से सफल बनाये और आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 11 फरवरी 2023 में ज्यादा से ज्यादा लाभ आम जनमानस तक पहुॅचाए जाने हेतु अपने-अपने कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु निर्देशित भी किया गया ।