
फतेहपुर । थाना मलवां पुलिस व स्वाट प्रथम की संयुक्त टीम द्वारा अन्तरजनपदीय अवैध शस्त्र बनाने व बेंचने के फैक्ट्री का भांडाफोड, दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 16 तंमचा नाजायज जिसमें 12 तमंचा 315 बोर व 04 तमंचा 12 बोर,12 तमंचे निर्मित (10 तमंचा 315 बोर तथा 2 तमंचा 12 बोर) तथा अर्द्ध निर्मित (2 तमंचा 315 बोर तथा 2 तमंचा 12 बोर),2 जिन्दा कारतूस 315 बोर,एक जिंदा कारतूस 12 बोर,एक खोखा कारतूस 315 बोर व दो खोखा कारतूस 32 बोर व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं ।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज समय सुबह लगभग 07.10 बजे थाना मलवा पुलिस व स्वाट टीम द्वारा आम की बगिया के पास स्थित अनन्तराम के घर की छत बहद ग्राम दुर्जा का पुरवा मजरे पनई इनायतपुर से अभियुक्त संतोष विश्वकर्मा पुत्र स्व0 जागेश्वर निवासी उमरगहना थाना मलवां जनपद फतेहपुर उम्र लगभग 60 वर्ष व अनन्त राम यादव पुत्र स्व0 राम रतन यादव निवासी ग्राम दुर्जा का पुरवा मजरे पनई इनायतपुर थाना मलवां जनपद फतेहपुर उम्र लगभग 45 वर्ष को कुल 16 तंमचा (निर्मित व अर्धनिर्मित), खोखा कारतूस,शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया ।
बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मलवा में मु0अ0सं0 20/2023 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया हैं ।