
रिपोर्ट – रवीन्द्र त्रिपाठी
लखनऊ । लिरिक्स एकेडमी ऑफ म्यूजिक की कृष्णा नगर और वृंदावन ब्रांच द्वारा लखनऊ के केसरबाग स्थित कला मंडप में लैंप फेस्टा सीजन 9 का आयोजन किया गया । जिसमें लिरिक्स एकेडमी ऑफ म्यूजिक की कृष्णा नगर और वृंदावन शाखा के प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ लिरिक्स एकेडमी ऑफ म्यूजिक की कृष्णा नगर शाखा की संचालिका स्वाति गुप्ता और संत कुमार चांदीवाले ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
वहीं दूसरी पाली में वृंदावन ब्रांच द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रांच संचालिका प्रियंका त्रिपाठी,नीरज त्रिपाठी और अन्य स्टाफ द्वारा किया गया ।
कृष्णा नगर ब्रांच द्वारा सर्वप्रथम गणेश वंदना की प्रस्तुति पेश कर दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया । वहीं वृंदावन ब्रांच द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया ।
देवा श्री गणेशा सॉन्ग पर अदिति यति युवा जैमिनी अनीता दिया आदि ने ग्रुप डांस प्रस्तुत किया । वही एजुकेशनल के टीम ग्रुप डांस में रिनी होना रुद्र अनन्या ने अपनी प्रस्तुति दी ।
कत्थक ग्रुप परफॉर्मेंस में श्री कृष्ण गोविंद सॉन्ग पर इशिता वाजता अनविका ने अपनी प्रस्तुति दी ।
कार्यक्रम में कृष्णा नगर और वृंदावन ब्रांच के प्रतिभागियों ने गिटार,कथक,कीबोर्ड,डांस,वोकल तबला आदि पर अपनी शानदार परफॉर्मेंस दर्शकों के सामने प्रस्तुत की ।