
फतेहपुर । उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र श्री अंजनीश प्रताप सिंह ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट- 2023 के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (एम०जी०डी०पी०) एवं रोजगार के अवसरों में वृद्धि करने के उद्देश्य से 11 से 12 फ़रवरी 2023 को लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 का आयोजन प्रस्तावित किया गया है ।
इसी क्रम जनपद स्तर पर भी जिलाधिकारी फतेहपुर श्रुति की अध्यक्षता में 04 फरवरी 2023 को पूर्वान्ह 11:00 बजे से फतेहपुर डिस्ट्रिक्ट इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह,फतेहपुर में भी किया गया है ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में साध्वी निरंजन ज्योति खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री भारत सरकार,श्री राकेश सचान,कैबिनेट मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम,खादी एवं ग्रामोद्योग,रेशम उद्योग,हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग उ०प्र० सरकार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विकास गुप्ता विधायक अग्राह शाह,श्री राजेन्द्र सिंह पटेल विधायक जहानाबाद श्रीमती कृष्णा पासवान विधायक खागा एवं श्री जय कुमार सिंह (जैकी) विधायक बिन्दकी का आगमन इस समिट में हो रहा है ।
जनपद फतेहपुर में लगभग 2200 करोड़ के इन्टेंट प्राप्त हुये है । जिसमें 900 करोड़ सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगो के है इन्वेस्टर समिट में उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी । जनपद के सभी भावी उद्यमियों से अनुरोध है कि प्रेक्षागृह फतेहपुर में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी का लाभ उठायें ।