
चौडगरा/फतेहपुर । रामचरितमानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य के वक्तव्य पर कड़ी नाराजगी दर्ज कराते हुए संत सुरक्षा मिशन प्रदेश अध्यक्ष के आवास में हुई प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष सुरक्षा मिशन उत्तर प्रदेश पंडित कृष्ण मुरारी चौबे जी कहा कि जिस प्रकार समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस का अपमान अपने शून्य ज्ञान होने के कारण किया ।
यह उनके एवं समाजवादियों के चरित्र को उजागर करता है । जनता जनार्दन एवं संत समाज आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में इस अपमान का कड़ा प्रतिकार करेगा और प्रभु श्री राम की कृपा से इस मानसिकता के लोगों को दंडित करने का कार्य किया जाएगा । जिस प्रकार रावण का एक उत्तरी द्वार का सेनानायक दुर्मुख था । ठीक उसी प्रकार स्वामी प्रसाद मौर्य भी समाजवादी पार्टी के लिए दुर्मुख के समान दुर्दशा के मुख्य हैं । इसका पश्चाताप 2024 चुनाव के उपरांत इन्हें भोगना पड़ेगा ।
हिंदू होते हुए भी सनातन ग्रंथ रामचरितमानस पर इस प्रकार की अज्ञानता पूर्ण टिप्पणी करने पर संत सुरक्षा मिशन उत्तर प्रदेश एवं समस्त संत समाज स्वामी प्रसाद मौर्य का कड़े शब्दों में आलोचना एवं निंदा करती है ।