
फतेहपुर । भाजपा एमएलसी प्रत्यासी बाबूलाल तिवारी की जीत हासिल पर सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने प्रधानाचार्य राज कपूर सिंह के नेतृत्व में जश्न मनाया और एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
खागा कस्बे के सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज परिसर में शिक्षकों संग भाजपा एम एल सी प्रत्यासी बाबूलाल तिवारी का जश्न मनाते हुए कालेज के प्रधानाचार्य राज कपूर सिंह ने बताया कि भाजपा प्रत्यासी बाबूलाल तिवारी सरल स्वभाव के चलते सभी ने उनको दरिया दिली दिखाते हुए वोट किया । जिसके कारण उनकी जीत हासिल हुई है । विद्यालय परिसर में समस्त शिक्षक गणों ने एकत्र होकर खुशियों का इजहार किया । उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया ।