
महाराजपुर/कानपुर । कानपुर कमिश्नरेट के महाराजपुर थाना क्षेत्र में सर्दी लगातार बढ़ती जा रही है । शुक्रवार को सुंहैला चौकी परिसर में कंबल वितरण का आयोजन किया गया । जिसमें असहाय व जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए । कंबल पाकर जरूरतमंद एवं असहाय लोग खुश नजर आए ।
इस मौके पर मनोज कुमार चौकी इंचार्ज सुंहैला,देशराज,संजय सिंह,उत्कर्ष तिवारी,रामशंकर तिवारी व अन्य लोग मौजूद रहे ।