
बिन्दकी/फतेहपुर । राजस्व टीम ने पुलिस की मौजूदगी में गांव के रास्ते तथा खाद गड्ढे की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाया । जिसके चलते भारी भीड़ मौजूद रहे ।
वही इस मामले में मौजूद नायब तहसीलदार ने कहा कि अवैध अतिक्रमण की सूचना थी । जिसके आधार पर अतिक्रमण हटाने का काम किया गया है और जहां जहां पर भी अवैध अतिक्रमण होगा वहां पर हटाने का काम किया जाएगा और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी ।
शुक्रवार को मलवा ब्लॉक क्षेत्र के नंदौली गांव में नायब तहसीलदार रचना यादव ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में रास्ते में किए गए अवैध अतिक्रमण तथा खाद गड्ढे की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने का काम किया । जिसके चलते ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद रही अतिक्रमण को ट्रैक्टर चलाकर हटाने का काम किया गया । रास्ते के अतिक्रमण तथा खाद गड्ढे के अतिक्रमण हटने के बाद ग्रामीण संतुष्ट नजर आए ।
वह इस मौके पर नायब तहसीलदार रचना यादव ने स्पष्ट रूप से कहा कि यहां पर भी अतिक्रमण की सूचना होगी ।
वहां पर सख्ती से अतिक्रमण हटाने का काम किया जाएगा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
इस मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा वही हल्का लेखपाल भान सिंह के अलावा विवेक,नरेंद्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।