
कानपुर । नेहरू युवा केन्द्र कानपुर नगर कार्यालय में युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आयोजित नेशनल यूथ पार्लियामेंट राज्य स्तरीय युवा संसद का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र कानपुर नगर के कार्यालय में वर्चुअली हुआ जिसमें पूर्व में हुई जिला स्तर की युवा संसद कार्यक्रम कि विजेता विरूपाक्षी पांडेय एवं उप विजेता अनन्या तिवारी ने राज्य स्तर की युवा संसद प्रतियोगिता में प्रति भाग किया ।आज राज्य स्तर की प्रतियोगिता में के लिए तीन विषय मंत्रालय के द्वारा निर्धारित किये गए थे । जिनमें एक विषय पर चार मिनट के समय पर अपना वक्तब्य प्रस्तुत किया जाना था । जिसमे दोनों प्रति भागी वीरूपाक्षी पांडेय एवं अनन्या तिवारी ने अपना अपना वक्तब्य प्रस्तुत किया । जिसका भी राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आएगा । उसे होने वाली नेशन यूथ पार्लियामेंट में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा ।
नेशनल यूथ पार्लियामेंट का आयोजन पार्लियामेंट में होता है ।इस प्रतियोगिता में अजय कुमार गुप्ता उपनिदेशक नेहरू युवा केन्द्र, शशांक शुक्ला डीपीओ नमामी गंगे रामशंकर तिवारी विनय त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे ।