कानपुर । आज अकबरपुर में उप्र पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की आपात बैठक श्री प्रेम पाल सिंह की अध्यक्षता में हुई । जिसमें जनपद दस ब्लाकों में निवार्चित अध्यक्ष/मंत्री तथा महिला प्रकोष्ठ की समस्त पदाधिकारियों के साथ कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे ।
बैठक में श्रीमती सुनीता देवी कार्यवाहक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ने जिले के अध्यक्ष श्री कुलदीप बाल्मीकि के कार्यों पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए संघ विरोधी कार्योमे लिप्त होने के कारण विगत 16 जनवरी को जनपद के धरने को कर्मचारियों ने बहिष्कार कर दिया । जिससे संघ की व्यापक छवि धूमिल हुई । इसलिए कर्मचारियों का अध्यक्ष के प्रति विश्वास समाप्त हो गया है । इसलिए अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया ।
सभी निवार्चित पदाधिकारियों ने एक स्वर से अविश्वास प्रस्ताव को पारित कर आगामी संघ के चुनाव तक श्री प्रेम पाल सिंह को कार्यवाहक अध्यक्ष निवार्चित किया गया है । श्री प्रेम पाल सिंह सफाई कर्मचारियों कीसमस्याओं के समय-समय पर निराकरण के साथ आगामी चुनाव की व्यवस्था भी करेंगे । साथ ही कोषाध्यक्ष को नोटिस जारी कर समस्त आय-व्यय के व्यौरा को नवीन पदाधिकारियों को अवगत करायेगें ।
बैठक में श्रीमती सुनीता देवी,ममता,पार्वती जय सिंह,भारत सिंह अश्विनी कुमार,मोहनलाल,शीलू बाबू,रमेश कुमार,आशुतोष कुमार,मों आदिल,करनाल,राजकुमार,प्रेम पाल सिंह,नीरज , शिवा अवरोही,महेशचंद्र,गोल्डी,सुरजीत,जमील अहमद, उमेश चन्द्र, अजीत कुमार,मुकेश कुमार,अनिल कुमार विष्णु नारायण सुशील कुमार आदि सैकड़ों प्रतिनिधि थे ।