
– निपुण भारत मिशन सहित विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का कैबिनेट मंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने किया अवलोकन ।
फतेहपुर । ग्लोबल इन्वेस्टर समिट- 2023 के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (एमजीडीपी) एवं रोजगार के अवसरों में वृद्धि करने के उद्देश्य से 10 से 12 फ़रवरी 2023 को लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट_ 2023 का आयोजन प्रस्तावित है ।
इसी क्रम में जनपद स्तर पर डिस्ट्रिक्ट इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह फतेहपुर में मुख्य अतिथि साध्वी निरंजन ज्योति,खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री भारत सरकार,श्री राकेश सचान प्रभारी मंत्री/कैबिनेट मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग,रेशम उद्योग,हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग उप्र सरकार,विशिष्ट अतिथि श्री अभय प्रताप सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत,विकास गुप्ता विधायक अयाह शाह,राजेन्द्र सिंह पटेल विधायक जहानाबाद,श्रीमती कृष्णा पासवान विधायक खागा एवं जय कुमार सिंह (जैकी) विधायक बिन्दकी ने आयोजित कार्यक्रम का फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया और कृषि विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण,बेसिक शिक्षा के तहत निपुण भारत मिशन (टीएलम उत्सव) , बैंक ऑफ बड़ौदा,ओबीओपी के तहत खजुहा का अटल चूल्हा, हथगाम का मशरूम एवं बहुआ का बैग,पशुपालन,रेशम,ग्रामो द्योग आदि विभागों के स्टालों का निरीक्षण कर जनपद के उत्पादों को सराहा ।
कार्यक्रम में छात्राओ द्वारा माँ सरस्वती जी की वंदना व स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई ।
मुख्य अतिथि साध्वी निरंजन ज्योति खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री भारत सरकार ने उपस्थित उद्यमियों,जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया ।
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश में उद्यमी अपना उद्यम स्थापित करे जो भी कठिनाई आएंगी । इसको जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियो द्वारा समाधान किया जाएगा । प्रधानमंत्री की मंशा है कि किसानों की आमदनी दोगुनी हो, आमदनी तभी दो गुनी होगी जब सभी क्षेत्रों में कार्य होंगे । युवा व्यापार के रास्ते मे जाते है तो सफल होंगे और परिवार का बड़े आसानी से जीवन यापन करेंगे और आत्मनिर्भर होंगे ।
उद्यम लगाने के लिए पानी,विद्युत और सड़क की आवश्यकता पड़ती है हमारे जनपद से होकर एक और फोर लेन सड़क बनेगी जिससे व्यपारियो को किसी भी प्रकार की समस्या नही होगी ।
नीति आयोग ने प्रेक्षा गृह के लिए 02 करोड़ रुपये दिया है ।जिसका कायाकल्प हुआ है । नीति आयोग के तहत देश मे 112 जनपद अति पिछड़े जनपद चुने गए थे जिसमें जनपद फतेहपुर 05वें स्थान पर है । उन्होंने कहा कि जनपद में सीवर लाइन की व्यवस्था के लिए धनराशि स्वीकृत हो गयी है ।
उन्होंने उद्यमियों से आह्वान किया कि जनपद में अपना उद्यम स्थापित कर युवा पीढ़ी को रोजगार दे जिससे युवाओं का पलायन रुक सके ।
श्री राकेश सचान प्रभारी मंत्री/कैबिनेट मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम,खादी एवं ग्रामोद्योग,रेशम उद्योग,हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग उ०प्र० सरकार ने कहा लखनऊ में 10 फ़रवरी से 12 फरवरी तक इन्वेस्टर समिट-2023 का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें विश्व,देश, प्रदेश के उद्यमी भाग लेंगे ।
जनपद में 98 उद्यमियों द्वारा रु0 2200 करोड़ का एमओयू साइन किया है । बजट में उद्यमियों के लिए सरकार ने अपना खजाना खोला है ।
01 करोड़ ऋण लेने पर 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी । उद्यमी जो भी पालिसी लेना चाहते है देखकर ले सकते है । रु० 02 करोड़ लोन लेने पर सरकार की गारंटी होगी ।
केन्द्र/प्रदेश सरकार उद्यमियों के सहयोग के लिए आगे खड़ी है जो भी समस्याओं होगी उसका निस्तारण प्राथमिकता से कराएगी । एक जनपद एक उत्पाद योजना वर्ष 2018 में लांच हुई । व्यापारियो/कारीगर ने काफी लाभ कमाया है । सरकार के संकल्प पत्र में रोजगार देने का था जो साकार कर रही है । जनपद में रेशम का उत्पादन होगा इसके ये सरकार सब्सिडी भी देगी ।
विधायक अयाह शाह ने कहा कि आजादी के बाद कोलकाता में उद्योग लगे । शोषण होने बाद महाराष्ट्र में उद्यमियों द्वारा उद्यम लगाये गए । किन्तु प्रदेश में योगी की सरकार आने के उपरांत प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक होने के बाद देश/ विश्व के व्यापारी उत्तर प्रदेश में व्यापार लगा रहे है क्योंकि प्रदेश में कानून का राज होने के कारण व्यापारी सुरक्षित है और उद्यमी अपना उद्यम लगा रहे है । उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश बनने जा रहा है ।
विधायक जहानाबाद ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं श्री योगी आदित्यनाथ की सरकार योजनाओ को धरातल पर उतारने का काम कर रही है ।
उन्होंने कहा कि यदि उद्यमी को उद्यम लगाने में समस्या आएगी तो जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने कंधा से कंधा लगाए खड़ा है । जहाँ समस्याएं आएंगी का निस्तारण कराया जाएगा ।
अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि जनपद से प्रधानमंत्री भी हुए है किंतु जिले का विकास नही हुआ है । जनपद के विकास हमारी डबल इंजन की सरकार में देखने को मिल रहा है । जनपद विकास के पथ पर अग्रसर है । संघर्ष ही जीवन है । संघर्ष के बल पर लोग बुलंदियों को छूते है । भारत सरकार ने प्रदेश सरकार का बजट व अन्य कार्यो पर ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी दे रही है ।
विधायक बिन्दकी ने कहा कि जहाँ भी उद्योग लगाए जाएं के पूर्व पानी निकासी, नाली, सड़क विद्युत आदि की व्यवस्था जरूरी है । जिससे उद्यम लगाने में कोई दिक्कत न आये ।
मुख्यमंत्री मंशा है कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा से उद्यम लगे और युवाओं को रोजगार मिले । उद्यम लगाने में ईश्वर मदद करे जिससे भविष्य अच्छा हो और व्यापार में प्रगति हो इसके साथ प्रदेश का विकास हो ।
उद्यमी श्री सत्येंद्र कुमार ने कहा कि मलवां में विद्युत समस्या का समाधान प्रशासन द्वारा किया गया जनपद में 80 प्रतिशत गांव में लोग निवास करते है 13 ब्लाकों में इन्वेस्टर समिट के आयोजनों का प्रचार प्रसार किया गया है जिससे उद्यमी प्रेरित हुए है ।
इस मौके पर राज राजेश्वरी टेको. फैब. प्रा0लि0 श्री दीपक श्रीवास्तव,पाथा राईस मिल श्री विरेन्द्र जी, पी0एन0एस0 इंडस्ट्रीज श्री मयंक श्रीवास्तव,मैगनस इंडस्ट्रियल इंटरप्राइजेज प्रा०लि०, भोले बाबा ऑर्गेनिक मिल्क डेयरी श्री पोमिल जैन, इरा इंटरप्राइजेज श्री रामहित सिंह,उमाशंकर मिल्स श्री निर्मल शंकर, मारूफ इंडस्ट्रीज श्री फारूक अहमद, सनरन सॉल्यूशन प्रा0लि0 श्री अनवर हुसैन,वी डी आर डी रोलर फ्लॉवर मिल प्रा0लि0 श्री अमित गुप्ता,जे0एस0आर0 इंडस्ट्रीज श्री विनय गुप्ता,आनंदेश्वर राईस इंडस्ट्रीज प्रा0लि0 श्री आनंद गुप्ता,जेडी एसएल एडिबल प्रा0लि0 श्री उदयभान,किशन ग्रामोद्योग प्रालि श्री नरेन्द्र सचान,पिण्डारन मेटल & अलावय प्रा0लि0 श्री सत्येंद्र सिंह,उमराव राईस मिल श्री भूपेन्द्र उमराव,दुर्गा एंड सन्स एम्पायर प्रा0लि0 श्री कुंवर मदन गांधी,पाथआ राईस मिल श्री बीरेंद्र सिंह,राजेश मिनी राईस मिल श्री राजेश कुमार गांधी,श्री बांके बिहारी प्लाईवुड Pvt Ltd से दिनेश वोनियाल कुल 20 उद्यमियों को मंत्री व विधायकगणों, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक द्वारा अंगवस्त्र,मोमेंटम देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग श्री अंजनीश प्रताप सिंह , सहायक उपायुक्त उद्योग श्री प्रबल प्रताप सिंह सहित भारी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे ।