
फतेहपुर । आज विकास खण्ड विजयीपुर में 64 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल एवं स्मार्ट फोन का वितरण कार्यक्रम कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर मा० विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती नेहा त्रिवेदी,खण्ड विकास अधिकारी श्री धनराज कोटार्या एवं सुश्री प्रगति मिश्रा, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी आदि उपस्थित रहे । जिसके अन्तर्गत श्रीमती कृष्णा पासवान द्वारा 64 चिन्हित दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल प्रदान कर हरी झंडी दिखायी गयी । ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्यतः पैरों एवं कमर के निचले हिस्से से दिव्यांग, दिव्यांगजनों को लाभ पहुंचाया गया है ।