
फतेहपुर । नेहरू युवा केन्द्र फतेहपुर के तत्वावधान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक राहुल कुमार विश्वकर्मा द्वारा ब्लॉक असोथर में अयोजित किया गया । जिसमे मुख्य रूप में सर्वोदय इंटर कालेज प्रधानाचार्य श्री संतोष सिंह जी,भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री अमित अग्निहोत्री जी,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री निर्मल सिंह जी उपस्थित रहें ।
विशिष्ट अतिथि मंडल महामंत्री विमल गुप्ता जी द्वारा फीता काटकर व स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । जिसमें बॉलीबॉल,कब्बड्डी,लंबी कूद और दो 1600 मीटर बालक वर्ग दौड़ प्रतिस्पर्धाएं खेल प्रतियोगिता शामिल रही । कब्बड़ी रनर SIC विनर किलापर टीम,बॉलीबॉल रनर किलापर विनर रहीमापुर टीम विजेता रही । लंबी कूद में प्रथम स्थान पर धनंजय द्वितीय स्थान पर रोहित रहे । 1600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान राजेंद्र, द्वितीय स्थान नकुल रहे ।
मंडल महामंत्री विमल गुप्ता,श्री निर्मल सिंह,निर्णायक दिलीप तिवारी जी देवेंद्र जी के हाथों से सभी विजेता खिलाड़ियों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।